मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाएगी BJP, मीडिया और नेताओं का होगा जमावड़ा

BJP मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियां गिनाएगी. इसमें नेता और मीडिया के लोग शामिल रहेंगे. सबसे पहले 25 मई को टीवी और डिजिटल मीडिया के संपादकों, एंकर्स और रिपोर्टरों को बुलाया जाएगा.

Advertisement
मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाएगी BJP मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाएगी BJP

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

बीजेपी मीडिया के सामने मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियां गिनाएगी. दिल्ली के अशोक होटल में दो दिनों तक मीडिया और बीजेपी के बड़े नेताओं का जमावड़ा होगा. 25 और 26 मई दो दिनों तक मीडिया इंटरएक्शन होगा. सबसे पहले 25 मई को टीवी और डिजिटल मीडिया के संपादकों, एंकर्स और रिपोर्टरों को बुलाया जाएगा.

शाम को क्षेत्रीय मीडिया के प्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा. बीजेपी संसदीय बोर्ड के तमाम सदस्य और अन्य कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे. इस मौक़े पर मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों के बारे में पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया जाएगा.

Advertisement

अगले दिन यानी 26 मई को तमाम बड़े नेता प्रिंट मीडिया के पत्रकारों और संपादकों से मिलेंगे. 27 मई को बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर एक बड़ी प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे. 27 और 28 मई प्रदेशों में भी इसी तरह के कार्यक्रम होंगे.

30 और 31 मई को पीएम मोदी की दो बड़ी रैलियों के साथ बीजेपी के एक महीने चलने वाले महासंपर्क अभियान का आग़ाज़ होगा. बता दें कि पीएम की रैली राजस्थान या हरियाणा में हो सकती है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement