Delhi Murder: मामूली विवाद में युवक ने 55 साल के व्यक्ति को मारा घूंसा, शख्स की हो गई मौत

दिल्ली में मामूली विवाद के बाद युवक ने 55 साल के शख्स को ऐसा घूंसा मारा जिससे उसकी मौत हो गई. घटना शाहदरा इलाके की है. आरोपी शादाब और मृतक दयाराम के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. इसी दौरान गुस्से में आकर शादाब ने दयाराम के चेहरे पर जोरदार घूंसा मार दिया जिससे दयाराम की जान चली गई.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक मामूली विवाद के दौरान 23 साल के युवक ने 55 वर्षीय व्यक्ति को घूंसा मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बुधवार को मक्की सराय इलाके में हुई, जहां आरोपी शादाब और मृतक दयाराम के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. इसी दौरान गुस्से में आकर शादाब ने दयाराम के चेहरे पर जोरदार घूंसा मार दिया. घूंसा लगते ही दयाराम जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया. मौके पर मौजूद लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

मौके पर ही आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, घटना के तुरंत बाद शादाब को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या  का मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में सामने आया कि दोनों के बीच किसी मामूली मुद्दे पर कहासुनी हो रही थी, लेकिन बहस इतनी बढ़ गई कि शादाब ने गुस्से में एक घूंसा जड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

फुटपाथ पर कपड़े बेचता था दयाराम

वहीं मृतक दयाराम शाहदरा के बाजार में फुटपाथ पर कपड़े बेचकर अपना गुजर-बसर करता था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान किसी ने यह अंदाजा नहीं लगाया था कि यह जानलेवा साबित होगा. लेकिन एक घूंसे की चोट ने 55 वर्षीय व्यक्ति की जान ले ली.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दयाराम को गिरने के बाद सिर में कोई गंभीर चोट लगी थी या उसकी मौत घूंसे की चोट से हुई.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement