दिल्ली: जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली, बर्थडे से एक दिन पहले युवक की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के बुराड़ी में 29 साल के अजीत कुमार त्रिपाठी की उसके जन्मदिन से एक दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात तब हुई जब वह अपने फ्लैट के बाहर दोस्तों संग जन्मदिन की तैयारी कर रहा था. परिवार का आरोप है कि हत्या के पीछे उसके पुराने दोस्त बॉबी उपाध्याय का हाथ है, जिससे अजीत का बिजनेस विवाद चल रहा था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 29 साल के अजीत कुमार त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात अजीत के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले हुई, जब वह अपने फ्लैट के बाहर दोस्तों से मिल रहा था. इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रात करीब 10 बजे बुराड़ी स्थित हूवर्स अपार्टमेंट में हुई. पुलिस को पीसीआर कॉल मिलने के बाद मौके पर पहुंचने पर अजीत को गंभीर हालत में पाया गया. उसे तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी अरुण डेडा (33) का अजीत से झगड़ा हुआ था, जो बाद में गोलीबारी में बदल गया. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

हालांकि, मृतक के परिवार वालों का कहना है कि यह कोई अचानक हुआ झगड़ा नहीं था, बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी. अजीत की बहन किरण त्रिपाठी के अनुसार, 'भाई अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की तैयारी कर रहा था, तभी कोई व्यक्ति गाली देने लगा. जब अजीत ने इसका विरोध किया, तो झगड़ा हुआ और उसे गोली मार दी गई.'

Advertisement

परिवार का आरोप है कि इस हमले के पीछे अजीत के पुराने दोस्त बॉबी उपाध्याय का हाथ है. अजीत की मां ने बताया कि बॉबी ने अतीत में उनके बेटे के साथ मिलकर व्यापार शुरू किया था, लेकिन बाद में पैसे हड़प लिए और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा.

अजीत के पिता का कहना है कि बॉबी ने अवैध तरीकों से संपत्ति बनाई है, जो अब लगभग 60 करोड़ रुपये की है. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों को फांसी देने की मांग की है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement