VIDEO: बदरपुर में शाहबाद डेयरी जैसी घटना, सरेआम लड़के पर चाकू से वार, तमाशबीन बने रहे लोग

दिल्ली के शाहबाद डेयरी में जिस तरह साक्षी की हत्या की गई थी वैसी ही एक और वारदात बदरपुर में हुई है. दो युवकों ने सरेआम एक लड़के को कई बार चाकू से गोद दिया. युवक को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज में भी सामने आया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

दिल्ली में सरेआम चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. शाहबाद डेयरी में चाकू गोदकर साक्षी की हत्या के बाद अब बदरपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक 18 साल के एक लड़के को दो युवकों ने कई बार चाकू से गोद दिया. ये पूरी वारदात वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायल लड़के सुमित गौतम का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसके पिता का नाम सत्य प्रकाश है.

Advertisement

यहां देखिए वीडियो            

वहीं पुलिस ने चाकू मारने वाले एक युवक की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में की है जबकि दूसरे के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. घटना को लेकर बदरपुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को दोपहर के करीब 2 बजे पुलिस को एक कॉल आई थी. 

कॉल करने वाले शख्स ने पुलिस को बताया था कि बदरपुर के मोहन बाबा नगर के गली नंबर 9 में एक युव को चाकू मार दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया जितेंद्र बदरपुर थाने का घोषित अपराधी है, वहीं घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज एम्स ट्रामा सेंटर में चल रहा है फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

कब और कैसे हुई थी साक्षी की हत्या

बता दें कि 28 मई 2023 यानी रविवार की रात दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में साहिल नाम के एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका साक्षी को चाकू से गोद डाला था. उसने साक्षी पर चाकू से 20 से ज्यादा वार किए थे. इसके बाद उसे चैन नहीं मिला तो उसने भारी पत्थर से साक्षी का चेहरा कुचल डाला था. इस हमले में साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई थी.

हैरानी की बात ये थी कि साहिल ने सरेआम लोगों के बीच इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था. लोग तमाशबीन बने रहे वहां से गुजरते रहे लेकिन किसी ने साक्षी को बचाने या साहिल को रोकने की कोशिश नहीं की थी. पुलिस ने वारदात के करीब 15 घंटे बाद ही आरोपी साहिल को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया था.  (इनपुट - आशुतोष कुमार)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement