दिल्ली: सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से मजदूर की मौत, दो की हालत गंभीर

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दो अन्य की हालत गंभीर है. मृतक की पहचान पंथ लाल चंद्र (43) के रूप में हुई है, जबकि घायल मजदूरों के नाम रामकिशन चंद्र (35) और शिव दास (25) बताए जा रहे हैं. रविवार शाम करीब 5:45 बजे तीनों मजदूर दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई कर रहे थे.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में रविवार को दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है. पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 105 और मैला ढोने वालों के नियमन और पुनर्वास अधिनियम, 2013 की धारा 7 और 9 के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

घटना कैसे हुई?

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पंथ लाल चंद्र (43) के रूप में हुई है, जबकि घायल मजदूरों के नाम रामकिशन चंद्र (35) और शिव दास (25) बताए जा रहे हैं. रविवार शाम करीब 5:45 बजे तीनों मजदूर दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई कर रहे थे.

काम के दौरान सीवर में जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिससे तीनों मजदूर बेहोश हो गए. सूचना मिलते ही दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बेहोश मजदूरों को बाहर निकाला गया.

एक की मौत, दो अस्पताल में भर्ती

तीनों मजदूरों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पंथ लाल चंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं, रामकिशन चंद्र और शिव दास का अस्पताल में इलाज जारी है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. गौरतलब है कि भारत में मैला ढोने और मैन्युअल सीवर सफाई पर कानूनी रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है, फिर भी आए दिन ऐसे हादसे सामने आते रहते हैं.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement