छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में धर्म परिवर्तन किए व्यक्ति के शव को दफनाने को लेकर हिंसा और आगजनी हुई. यह घटना आदिवासी क्षेत्र की संवेदनशीलता को दर्शाती है जहां धर्मांतरण के मुद्दे पर विवाद बढ़ते जा रहे हैं. स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस रिपोर्ट में कांकेर के इस घटनाक्रम को विस्तार से जानें.