छत्तीसगढ़ में देश की आंतरिक स्थिरता के लिए चुनौती बने नक्सलियों के खिलाफ़ बड़ा अभियान चल रहा है. गरियाबंद में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच फायरिंग जारी है. कल सुरक्षा बलों ने ₹1,00,00,000 के इनामी नक्सली समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया था. मारे गए नक्सलियों में सरगना मनोज उर्फ भास्कर और बालाकृष्णा शामिल हैं, जिसके सिर पर ₹1,00,00,000 का इनाम था.