छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक देखा जा रहा है. हाथियों का एक झुंड आसपास के खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. इससे राहगीरों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. इसी बीच, एक ग्रामीण अपने दोस्तों के साथ जंगली हाथी का वीडियो बना रहा था. वीडियो बनाते समय अचानक हाथी ने उस ग्रामीण को दौड़ाना शुरू कर दिया. ग्रामीण ने भागकर अपनी जान बचाई.