लखीमपुर कांड के 12 दिन बाद ही छत्तीसगढ़ के जशपुर में जायलो गाड़ी ने दुर्गा विसर्जन कर लौटते श्रद्धालुओं को हवा में उछाल दिया. जशपुर के पत्थलगांव में कल दोपहर दुर्गा विसर्जन के बाद श्रद्धालु लौट रहे थे. भक्ति गाने बज रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार गाड़ी आई और लोगों को उड़ाते हुए निकल गई. जायलो कार से कुचले जाने से चीख-पुकार मच गई. भक्ति संगीत मातम में बदल गया. मंजर ऐसा था कि कलेजा फट पड़े. हर तरफ मौत की चीत्कार थी. गाड़ी की टक्कर से कई जमीन पर बेसुध पड़े दिखे, कई लोगों को गंभीर चोट आई. एक शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, 16 बुरी तरह से जख्मी हैं. श्रद्धालुओं के कुचले जाने और गाड़ी के गांजा कनेक्शन के बाद सियासत में भी उबाल आ गई. देखें ये रिपोर्ट.
A car in Jashpur, Chhattisgarh crushed several devotees who were returning after Durga immersion. Devotional songs were being played when a speeding car came hit many people. One person died on the spot, 16 are badly injured. Ganja connection of the vehicle has been found, the politics have also heated up. Watch this report.