छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के टिकरालोहंगा में रहने वाले चंदू मौर्य ने 5 जनवरी को एक हीं मंडप पर दो महिलाओं से शादी की. एक का नाम है हसीना बघेल और दूसरी का सुंदरी कश्यप. दोनों ही लड़कियां चंदू से शादी करना चाहती थीं. पूरे गांव वालों की रजामंदी की और उनकी मौजूदगी में शादी की. देखें वीडियो.