बांहों में गर्लफ्रेंड...रात केे 2 बजे शहर में स्कूटी दौड़ाता रहा लड़का, Video वायरल हुआ तो पकड़े कान

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की धरपकड़ करने का दावा करने वाली पुलिस ने इन प्रेमी जोड़ों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई या फिर इन अश्लील हरकतों को नजर-अंदाज कर दिया गया. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि देर रात पुलिस चौक-चौराहों और गश्त पॉइंट से गायब रही, जिसके चलते युवक-युवती की उन पर नजर ही नहीं गई.

Advertisement
ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद माफी मांगता युवक. ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद माफी मांगता युवक.

aajtak.in

  • बिलासपुर,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लड़की को गोद में बैठाकर स्कूटी चलाने वाले युवक को अपनी आशिकी का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करना महंगा पड़ गया. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बिलासपुर पुलिस ने युवक को तस्दीक कर लिया और फिर उससे माफी मंगवाई. इसके साथ ही युवक ने सोशल मीडिया पर ही संदेश दिया कि इस तरह की गलती दोबारा नहीं करेगा. इन सबके बावजूद यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इस मनचले आशिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ₹8800 के चालान काटे. 

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरी घटना बुधवार की रात करीब 2 बजे स्कूटी (CG 28 K 4059) पर एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते जा रहा था. दोनों सिविल लाइन इलाके के रघुराज स्टेडियम के पीछे इमलीपारा रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड से लेकर शिव टॉकीज के सामने से टिकरापारा यादव मोहल्ले में घूमते रहे. 

इस पूरे मामले में गौर करने लायक बात यह है कि शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की धरपकड़ करने का दावा करने वाली पुलिस ने इन प्रेमी जोड़ों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई या फिर उनके इस संदिग्ध गतिविधियों को नजर-अंदाज कर दिया गया. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि देर रात पुलिस चौक-चौराहों और गश्त पाइंट से गायब रही, जिसके चलते युवक-युवती की उन पर नजर ही नहीं गई. देखें Video:-

Advertisement

VIDEO वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

ट्रैफिक DSP संजय कुमार साहू ने कहा,  गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो मिला, जिसमें सिविल लाइन क्षेत्र में युवक और युवती स्कूटी में बैठकर इमलीपारा रोड में रोमांस करते नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल पुलिस ने गाड़ी नंबर के जरिए युवक को ट्रेस किया. पहले गाड़ी मालिक की जानकारी जुटाकर उसे थाने बुलाया गया. तब पता चला कि गाड़ी को उसका दोस्त चला रहा था. 

कौन है यह आशिक..?

स्कूटी मालिक से पूछताछ करने के बाद उसके दोस्त को बुलाया गया. पूछताछ में पता चला, हर्ष तिवारी पिता राजेश तिवारी (19) कवर्धा का रहने वाला है और टिकरापारा में किराये के मकान में रहता है. वह कॉलेज स्टूडेंट है. पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा है.

इस पूरे मामले में पुलिस ने उस युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटाई जो कि, अपने प्रेमी के गले में गले डालकर स्कूटी में बैठकर सफर कर रही थी और अश्लीलता फैला रही थी. पुलिस ने युवती के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर दिखाया है. 

इस पूरे मामले में युवक के साथ रोमांस करने वाली युवती के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर उसे थाने भी नहीं बुलाया गया. जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कहा जा रहा है कि इस तरह की हरकत करने वाली युवती के पेरेंट्स को बुलाकर उन्हें चेतावनी देना चाहिए ताकि आगे ऐसी हरकत न करे. 

Advertisement

(रिपोर्ट: मनीष शरण) 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement