Chhattisgarh: अवैध शराब के कारोबार को लेकर 3 आबकारी अफसर सस्पेंड, 6 को नोटिस

बलौदाबाजार के सर्किल प्रभारी मोतीन बंजारे को निलंबित कर दिया गया है, जबकि जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह और सहायक आबकारी अधिकारी-सह-संभागीय प्रभारी जलेश सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • रायपुर ,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

छत्तीसगढ़ में शराब के अवैध व्यापार, भंडारण और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने तीन सर्किल प्रभारियों को निलंबित कर दिया है और आबकारी विभाग के 6 वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. उड़नदस्ते के औचक निरीक्षण के बाद यह कार्रवाई की गई है. इस निरीक्षण के दौरान बलौदाबाजार, महासमुंद और राजनांदगांव जिलों में अवैध शराब की खेप जब्त की गई. 

Advertisement

एक अधिकारी के अनुसार, बलौदाबाजार के सर्किल प्रभारी मोतीन बंजारे को निलंबित कर दिया गया है, जबकि जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह और सहायक आबकारी अधिकारी-सह-संभागीय प्रभारी जलेश सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 

पिछले महीने बलौदाबाजार जिले के बनसांकरा गांव में की गई छापेमारी में राज्य स्तरीय उड़नदस्ते ने मध्य प्रदेश की कुल 104 पेटी विदेशी शराब जब्त की थी. इसी तरह 3 मई को महासमुंद जिले के बागबाहरा में 14 पेटी देशी शराब, 14 पेटी ओडिशा की बीयर और 13 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई. 

अधिकारी ने बताया कि बागबाहरा सर्किल प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है, जबकि जिला आबकारी अधिकारी निधिश कोष्टी और संभाग प्रभारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 

राजनांदगांव जिले के आबकारी सर्किल डोंगरगढ़ स्थित ग्राम करवारी लतमर्रा रोड स्थित एक फार्म हाउस पर पुलिस की ओर से हाल ही में की गई छापेमारी में तमाम ब्रांड की 432 पेटी विदेशी शराब और बड़ी मात्रा में खाली बोतलें, ढक्कन, लेबल और 4000 होलोग्राम जब्त किए गए. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि डोंगरगढ़ सर्किल प्रभारी अनिल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है, जबकि राजनांदगांव के तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त यदुनंद राठौर और संभाग प्रभारी संदीप सहारे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement