मातम में बदली दिवाली की खुशियां, सजावट के लिए लाइट लगाने के दौरान करंट लगने से तीन की मौत

छत्तीसगढ़ में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई है. दरअसल सजावट के लिए बिजली की लड़ियां लगाते वक्त तीन युवकों को कंरट लग गया जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं इसमें एक शख्स की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक लोहे की सीढ़ी में करंट आने की वजह से यह हादसा हुआ.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड तस्वीर है

aajtak.in

  • मुंगेली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में दिवाली के लिए लाइट लगाते समय एक दुखद हादसे में तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा सोमवार को सरगांव थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के सामने हुआ. पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ये लोग दिवाली की सजावट के लिए लाइट लगाने के दौरान लोहे की सीढ़ी का इस्तेमाल कर रहे थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मृतक लोहे की सीढ़ी को खींच रहे थे, तभी यह सीढ़ी ऊपर से गुजर रही बिजली की तार के संपर्क में आ गई. इस दौरान चारों व्यक्तियों को बिजली का झटका लगा और वे झुलस गए. घटना के तुरंत बाद, सभी घायलों को सरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया.

तीन युवकों की हुई मौत

इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान प्रियांशु यादव (15), अर्जुन यादव (15) और राम साहू (20) के रूप में हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल शिव पांडे (20) को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (CIMS) में रेफर कर दिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा बेहद दुखद है और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने के कारण यह दुर्घटना घटी.

Advertisement

दिवाली के दौरान बिजली की सजावट करते समय ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. इस हादसा ने दिवाली की खुशियों को मातम में बदल दिया है. तीन युवकों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों गहरे सदमे में है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement