छत्तीसगढ़: चोरी की नीयत से घुसे चोर ने बुजुर्ग की ली जान, डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव जिले के चिचोला थाना अंतर्गत ग्राम अमलीडीह में बीती रात हुई 55 वर्षीय बुजुर्ग रामकुमार साहू की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश पुलिस और डॉग स्क्वॉड की सूझबूझ से संभव हुआ, जिसके चलते आरोपी जसवंत चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
(फोटो - Meta AI). (फोटो - Meta AI).

aajtak.in

  • राजनांदगांव,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के चिचोला थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह में 55 वर्षीय रामकुमार साहू की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. डॉग स्क्वॉड की अहम भूमिका के चलते आरोपी जसवंत चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ब्लेड, बसूला और कुल्हाड़ी समेत मृतक के जेब से निकाले गए 2550 रुपए बरामद किए हैं.

Advertisement

दरअसल, 55 वर्षीय रामकुमार साहू बीती रात अपने घर में सो रहे थे, तभी चोरी की नीयत से आरोपी घर में घुस गया. नींद खुलने पर दोनों के बीच हाथापाई हुई. हाथापाई के दौरान आरोपी ने रामकुमार पर ब्लेड, बसूला और कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. सुबह मृतक के घर का दरवाजा खुला और खून से लथपथ शव देखकर मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में एनकाउंटर, 2 महिला नक्सली समेत 7 माओवादी ढेर

डॉग स्क्वॉड की अहम भूमिका

अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षित डॉग 'दुलार' ने घटना स्थल से संदिग्ध गंध का पीछा करते हुए आरोपी जसवंत चंद्रवंशी के घर तक पहुंचाया. डॉग ने आरोपी के बिस्तर की चादर खींचकर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग दिया. इसके बाद पुलिस ने जसवंत को हिरासत में ले लिया. 

Advertisement

आरोपी ने कबूल किया अपराध

पुलिस ने जसवंत को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध कबूल कर लिया. आरोपी के निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार और मृतक के जेब से चुराए गए 2550 रुपये बरामद किए गए हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- परमानंद रजक.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement