65 फीट ऊंचे वॉटरफॉल की चट्टान से फिसला, टप्पा खाते हुए पानी के कुंड में गिरा, चार हड्डियां टूटीं

एक लड़का अपने दो दोस्तों के साथ झरने पर घूमने गया था. वह झरने की 60-65 फीट ऊंची चोटी पर चढ़ा, लेकिन पैर फिसलने से चट्टानों पर रगड़ते हुए नीचे पानी में आ गिरा.

Advertisement
झरने की चट्टान से फिसला किशोर.(Photo:Screengrab) झरने की चट्टान से फिसला किशोर.(Photo:Screengrab)

सुमी राजाप्पन

  • बलौदा बाजार,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार से सिहरन पैदा कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक झरने में मौज मस्ती करने आया लड़का 65 फीट की ऊंचाई से फिसलते हुए पानी में गिर गया. इस हादसे में लड़का के शरीर की चार हड्डियां टूट गई हैं और चोटें में आई हैं. 

दरसअल, मानसून की बारिश से धसगुड़ झरना पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहा है. सिरपुर रोड के पास स्थित चेरकापुर गांव का यह लड़का अपने दो दोस्तों के साथ झरने पर घूमने गया था. वह झरने की 60-65 फीट ऊंची चोटी पर चढ़ा, लेकिन पैर फिसलने से चट्टानों पर रगड़ते हुए नीचे पानी में आ गिरा.
 
जैसे तैसे पानी में तैर रहे लोगों ने घायल को बाहर निकाला और उसे तुरंत बलौदा बाजार के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी चार हड्डियां टूटी होने की पुष्टि की. देखें Video:- 

Advertisement
गनीमत रही कि उसकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है. यह घटना जिले के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर करती है. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि सिधखोल जलप्रपात जैसे अन्य स्थानों पर भी मानसून में पर्यटकों की भीड़ बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन ने बैरिकेड, चेतावनी संकेत या बचाव प्रोटोकॉल की कोई व्यवस्था नहीं की है.  (इनपुट:- दीपेंद्र शुक्ला)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement