शराब पीकर करता था मां-बेटी से मारपीट...15 साल की लड़की ने कुल्हाड़ी से हमलाकर ले ली पिता की जान 

जशपुर में 15 साल की लड़की के द्वारा अपने ही पिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कथित तौर पर लड़की ने बड़ी बेरहमी से अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. वह पिता की शराब पीकर झगड़ा करने की आदत से परेशान थी.

Advertisement
15 साल की लड़की ने की पिता की हत्या (ai image) 15 साल की लड़की ने की पिता की हत्या (ai image)

aajtak.in

  • जशपुर,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक 15 साल की लड़की के द्वारा अपने ही पिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कथित तौर पर लड़की ने बड़ी बेरहमी से अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी का पिता अक्सर शराब पीता था और उसकी मां से झगड़ा करता था. 

Advertisement

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल को बागबहार पुलिस थाने के अंतर्गत एक गांव में हुई घटना के संबंध में पुलिस ने नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 22 अप्रैल को 50 साल के शख्स की उसके घर में हत्या कर दी गई और उसका शव खाट पर पड़ा है. 

अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के दौरान किशोरी की भूमिका अपराध में सामने आई. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पिता शराब पीते थे और अक्सर उससे और उसकी मां से झगड़ा करते थे. वे इस बात से परेशान थी. अधिकारी ने बताया कि 21 अप्रैल की रात को मां घर से बाहर गई हुई थी, तभी पिता शराब पीकर घर आया और लड़की से झगड़ा करने लगा. गुस्से में आकर लड़की ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि लड़की ने अगली सुबह अपने पड़ोसियों को बताया कि किसी ने उसके पिता की हत्या कर दी है. सिंह ने बताया कि लड़की को किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement