सपना चौधरी के शो में जमकर हुआ बवाल, रिजॉर्ट में मिली गोली मारने की धमकी, जमकर हुई तोड़फोड़ और मारपीट

छत्तीसगढ़ के कोरबा में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी से दुर्व्यवहार और गोली मारने की धमकी का मामला सामने आया है. जश्न रिजॉर्ट में तोड़फोड़ और लूटपाट भी हुई. दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. सपना चौधरी ने आरोप लगाया कि पुलिस समय पर नहीं आती तो उनकी जान जा सकती थी.

Advertisement
सपना चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी (Photo: Screenshot from YouTube/Shining Sun Studios) सपना चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी (Photo: Screenshot from YouTube/Shining Sun Studios)

गेंदलाल शुक्ल

  • कोरबा,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के साथ दुर्व्यवहार और गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. यह घटना 12 अक्टूबर को जश्न रिजॉर्ट में हुई, जहां सपना चौधरी का कार्यक्रम आयोजित था. कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ और हंगामे के कारण उन्होंने ढाई घंटे की जगह सिर्फ एक घंटे में कार्यक्रम को खत्म कर दिया.

Advertisement

रिजॉर्ट संचालक चरणजीत सिंह की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने चार लोगों अमित नवरंगलाल अग्रवाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा और सुजल अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि ये चारों देर रात सपना चौधरी के कमरे तक पहुंचे, दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, गालियां दीं और गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद उन्होंने रिजॉर्ट में तोड़फोड़ की और सीसीटीवी का डीवीआर व 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

सपना चौधरी गोली मारने की धमकी

वहीं, दूसरे पक्ष के अनिल द्विवेदी ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका कहना है कि जब वे सपना चौधरी को सफल कार्यक्रम की बधाई देने पहुंचे, तो रिजॉर्ट कर्मियों ने उन्हें रोका और मारपीट कर उनके गले से पांच तोला सोने की चैन लूट ली.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

एडिशनल एसपी नितीश ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट के आरोपों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.उधर, सपना चौधरी ने भी पुलिस और मीडिया को भेजे पत्र में कहा कि अगर मौके पर पुलिस और रिजॉर्ट मालिक करनदीप सिंह मदद नहीं करते तो उनकी जान जा सकती थी. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement