'जेल से बाहर निकलवा दो मैं शादी कर लूंगा...' प्रेमिका हुई प्रेग्नेंट तो फिर से भागा प्रेमी

दंतेवाड़ा से लव, सेक्स और धोखे का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोपी भूषण कुमार का पड़ोस में ही रहने वाली एक युवती से कई सालों से प्रेम संबंध थे. आरोपी ने प्रेमिका को शादी का भरोसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन जब प्रेमिका ने शादी की बात कही तो वह कोई ना कोई बहाना बनाकर बात को टाल देता था.

Advertisement
रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो-आजतक) रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

सुमी राजाप्पन

  • दंतेवाड़ा ,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

छत्तसीगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से लव, सेक्स और धोखे का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल युवक ने पहले लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद प्रेमिका ने शादी के लिए कहा तो युवक टाल मटोल करने लगा. प्रेमिका ने थाने में रेप का मुकादमा दर्ज कराया और उसे जेल भिजवा दिया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, भूषण कुमार का  पड़ोस में ही रहने वाली एक युवती से कई सालों से संपर्क में था. पहले दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई.  फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. इस दौरान भूषण ने प्रेमिका को शादी का भरोसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन जब प्रेमिका शादी का बता कहती वो कोई ना कोई बहाना बनाकर बात को टाल देता था. इसके बाद प्रेमिका ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और उसे जेल भेज दिया गया. 

केस के संबंध में कोर्ट में लगातार आरोपी की पेशी होती रही. फिर 1 दिन पेशी में दोनों की मुलाकात हुई. उस दौरान युवक ने कहा कि मुझे जेल से बाहर निकाल दो मैं शादी करूंगा. दोनों ने कोर्ट में समझौता कर लिया और प्रेमी बाहर आ गया. 

जेल से छूटने के बाद फिर से प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाए और  वह प्रेग्नेंट हो गई. इसके बाद युवक फिर उसे छोड़कर भाग गया. प्रेमिका ने थाने में शिकायत की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे  जेल भेज दिया गया है. यह मामला बचेली थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भूषण कुमार (24) साकिन वार्ड क्रमांक 17 पुराना मार्केट बचेली को गिरफ्तार किया. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement