रायपुर: 'बघेल जी थोड़ा बढ़ा दीजिए...', किसानों का जिक्र कर बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने रायपुर में जनसभा की. इसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. वह बोले कि देश को दो भागों में बांटा जा रहा है.

Advertisement
राहुल गांधी ने रायपुर में जनसभा को संबोधित किया (फाइल फोटो) राहुल गांधी ने रायपुर में जनसभा को संबोधित किया (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • रायपुर,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • रायपुर में अमर जवान ज्योति का शिलान्यास करने पहुंचे राहुल गांधी
  • बीजेपी, संघ पर राहुल गांधी ने जमकर हमला बोला

Rahul Gandhi in Raipur: राहुल गांधी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जनसभा की. इसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. वह बोले कि देश को दो भागों में बांटा जा रहा है. इसमें एक तरफ अमीर है और दूसरी तरफ देश का गरीब है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको लगता है कि गरीब कमजोर है.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि आज ये (केंद्र सरकार) चाहते हैं कि जिन करोड़ों लोगों ने इस देश को बनाया है उन्हें परे कर दिया जाए और 100-200 लोगों को देश का पूरा पैसा पकड़ा दिया जाए. ऐसा हम हिंदुस्तान को नहीं बनने देंगे. भारत में 100 सबसे अमीर लोगों के पास देश की 40 फीसदी आबादी से ज्यादा पैसा है.

राहुल बोले - बघेल जी थोड़ा बढ़ा दीजिए

राहुल गांधी ने कहा कि हमने आपसे वादा किया था कि 2500 रुपये चाहे कुछ भी हो जाए किसानों को मिलेंगे, और हमने ये करके दिखाया है. चुनाव के वक्त हमने नेताओं से बात की थी, फिर कहा था कि किसानों के साथ-साथ मजदूर भी काम करते हैं, अगर हम किसानों की मदद करते हैं तो छत्तीसगढ़ के गरीब मजदूरों की भी मदद करनी पड़ेगी. यह हमारा पहला कदम है. बात यहीं नहीं अटकेगी. यह आपका धन है, जो आपको वापस दिया जा रहा है.

Advertisement
रायपुर में राहुल गांधी ने चाक पर मिट्टी का दीया बनाया (फोटो - रवीश पाल सिंह)

राहुल ने आगे कहा, 'सीएम (भूपेश बघेल) ने कहा कि किसानों को साल के 6 हजार रुपये (तीन किस्तों में) दिए जाएंगे. बघेल जी थोड़ा बढ़ा दीजिए. थोड़ा सा बढ़ा दीजिए.' इसके बाद बघेल मुस्कुराते हैं और राहुल कहते हैं कि अच्छा लगता है जब योजनाओं से पूरे प्रदेश को फायदा हो. राहुल बोले हमने दो-तीन लोगों को, उद्योगपतियों को लाखों-करोड़ रुपये नहीं दिए. राज्य के किसानों को दिए.

भारत में ये एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं. भारत के बाहर की शक्तियां हमारी ओर देखकर कहती है कि भारत कमज़ोर हो रहा है. चीन की सेना लद्दाख में इसलिए घुस पाई क्योंकि भाजपा और हमारे प्रधानमंत्री ने उनके घुसने के बाद देश से कहा कि कोई अंदर नहीं आया है.

रायपुर में बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी

रायपुर में अमर जवान ज्योति का शिलान्यास करने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि जब ये (बीजेपी सरकार) सवाल पूछते हैं कि 70 सालों में देश में क्या हुआ. तब ये हमारे किसान, उनके माता-पिता, मज़दूरों, कारीगरों, हमारे छोटे व्यवसायियों का अपमान करते हैं. कांग्रेस पार्टी का अपमान नहीं करते हैं. भारत की गरीब जनता ने 'खून-पसीना' देकर बदलाव किया है.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी-संघ चाहती है कि पूरे देश में सिर्फ एक विचारधारा रहे, जो कि हजारों विचारधारों में से एक विचारधारा है. वे चाहते हैं कि यह विचारधारा देश के सब प्रदेश, सब लोगों पर लागू हो. लेकिन यह कभी नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि सच्चा हिंदुस्तान क्या है, यह कांग्रेस बीजेपी को दिखाएगी.

राहुल गांधी ने सेवाग्राम प्रदर्शनी स्थल पर गांधी जी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शिनी का अवलोकन किया. इस मौके पर कांग्रेस नेता ने चरखा भी चलाया. देखें VIDEO:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement