छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में मुठभेड़ के बाद नक्सली ढेर, इस साल अब तक 143 का हो चुका है खात्मा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक नक्सली को ढेर कर दिया. इसको लेकर एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • दंतेवाड़ा,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में नक्सली को मार गिराया. पुलिस ने बताया कि शनिवार को दंतेवाड़ा जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक गीदम थाना क्षेत्र के इकेली, नेलगोडा और तुमनार गांवों के पास जंगलों में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) बस्तर फाइटर्स, राज्य पुलिस की टीम इनपुट मिलने के बाद नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. 

Advertisement

इसी दौरान सुरक्षाबलों को अपनी तरफ आते हुए देखकर हथियारों से लैस नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद  मुठभेड़ स्थल से एक पुरुष नक्सली का शव, हथियार और माओवादी सामग्री बरामद की गई.

उन्होंने कहा शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है कि मारा गया नक्सली प्लाटून नंबर 16 का सदस्य था. अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है. पुलिस ने कहा कि ताजा घटना के साथ, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 143 हो गई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement