कांकेर में युवक ने अजगर को बाइक से घसीटा, वीडियो वायरल, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक क्रूरता भरा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक अजगर को रस्सी से बांधकर बाइक से घसीटता नजर आ रहा है. यह वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया है. वन विभाग जांच की बात कह रहा है, लेकिन आरोपी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पशु प्रेमी युवक की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
कांकेर में सांप के साथ क्रूरता (Photo: Screengrab) कांकेर में सांप के साथ क्रूरता (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • कांकेर,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक बेहद अमानवीय और दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक युवक एक विशाल अजगर को रस्सी से बांधकर अपनी बाइक से सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहा है. यह घटना कांकेर जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित आतुर गांव की बताई जा रही है. वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बाइक चला रहा है और अजगर को रस्सी से पीछे बांधकर घसीट रहा है. अजगर सड़क पर लगातार घसीटते हुए गंभीर रूप से घायल हो जाता है. 

इस वीडियो ने वन्य जीव प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है. वन विभाग के अधिकारी हरकत में जरूर आए हैं, लेकिन अब तक आरोपी युवक की पहचान नहीं हो सकी है, न ही कोई एफआईआर दर्ज की गई है.

वन विभाग से कार्रवाई की मांग

वन विभाग का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और युवक की पहचान होते ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों और पशु प्रेमियों का कहना है कि कांकेर जैसे वन क्षेत्रों में अजगर, भालू और तेंदुआ जैसे वन्य जीवों का दिखना आम बात है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनके साथ इस प्रकार की क्रूरता की जाए. 

Advertisement

कई संगठनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कठोर दंड की मांग की है. भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत किसी भी संरक्षित जानवर के साथ ऐसी क्रूरता एक गंभीर अपराध है और दोषी पाए जाने पर कड़ी सजा का प्रावधान है. 

 

---- समाप्त ----
इनपुट- गौरव श्रीवास्तव

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement