छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक बेहद अमानवीय और दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक युवक एक विशाल अजगर को रस्सी से बांधकर अपनी बाइक से सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहा है. यह घटना कांकेर जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित आतुर गांव की बताई जा रही है. वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बाइक चला रहा है और अजगर को रस्सी से पीछे बांधकर घसीट रहा है. अजगर सड़क पर लगातार घसीटते हुए गंभीर रूप से घायल हो जाता है.
इस वीडियो ने वन्य जीव प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है. वन विभाग के अधिकारी हरकत में जरूर आए हैं, लेकिन अब तक आरोपी युवक की पहचान नहीं हो सकी है, न ही कोई एफआईआर दर्ज की गई है.
वन विभाग से कार्रवाई की मांग
वन विभाग का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और युवक की पहचान होते ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों और पशु प्रेमियों का कहना है कि कांकेर जैसे वन क्षेत्रों में अजगर, भालू और तेंदुआ जैसे वन्य जीवों का दिखना आम बात है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनके साथ इस प्रकार की क्रूरता की जाए.
कई संगठनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कठोर दंड की मांग की है. भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत किसी भी संरक्षित जानवर के साथ ऐसी क्रूरता एक गंभीर अपराध है और दोषी पाए जाने पर कड़ी सजा का प्रावधान है.
aajtak.in