छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के बिरगुडी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनामगर गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ शिकार की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस आया. तेंदुआ उत्तम साहू नामक किराना दुकान के मालिक के घर के बाथरूम में घुस गया. वहीं, उसके घुसते ही बाथरूम का दरवाजा भी बंद हो गया, जिससे तेंदुआ बाथरूम में फंस गया.
हालांकि, जब तेंदुआ बाहर नहीं निकल पाया तो गुर्राने लगा. जिससे परिवार वाले भी डर गए. इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी. वहीं, बाथरूम में तेंदुआ छिपे होने की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: घर के बाहर से तीन साल की बच्ची को खींच कर ले गया तेंदुआ, सुबह झाड़ियों में मिली लाश
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सिहावा पुलिस की मदद से ग्रामीणों की भीड़ को हटाया. इसके बाद तेंदुए के लिए सुरक्षित रास्ता बनाने के लिए हरे रंग की छाया और जाल लगाया और बचाव कार्य शुरू किया. बांस के डंडों की मदद से बचाव दल ने सावधानीपूर्वक बाथरूम का प्लास्टिक का दरवाजा खोला.
दरवाजा खुलते ही तेंदुआ पहाड़ी इलाके की ओर भाग गया. बताया जाता है कि तेंदुआ करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक बाथरूम में कैद रहा. वहीं, इस घटना से ग्रामीण भी दहशत में आ गए हैं. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि तेंदुए के बाथरूम से निकलने के बाद ग्रामीण वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
aajtak.in