घर के बाथरूम में घुसा तेंदुआ, दरवाजा बंद होने से अंदर फंसा - Video

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के बिरगुडी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनामगर गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ शिकार की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस आया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए का रेस्क्यू किया.

Advertisement
घर से निकलने के बाद भागता तेंदुआ घर से निकलने के बाद भागता तेंदुआ

aajtak.in

  • धमतरी,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के बिरगुडी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनामगर गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ शिकार की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस आया. तेंदुआ उत्तम साहू नामक किराना दुकान के मालिक के घर के बाथरूम में घुस गया. वहीं, उसके घुसते ही बाथरूम का दरवाजा भी बंद हो गया, जिससे तेंदुआ बाथरूम में फंस गया.

Advertisement

हालांकि, जब तेंदुआ बाहर नहीं निकल पाया तो गुर्राने लगा. जिससे परिवार वाले भी डर गए. इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी. वहीं, बाथरूम में तेंदुआ छिपे होने की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. 

यह भी पढ़ें: घर के बाहर से तीन साल की बच्ची को खींच कर ले गया तेंदुआ, सुबह झाड़ियों में मिली लाश

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सिहावा पुलिस की मदद से ग्रामीणों की भीड़ को हटाया. इसके बाद तेंदुए के लिए सुरक्षित रास्ता बनाने के लिए हरे रंग की छाया और जाल लगाया और बचाव कार्य शुरू किया. बांस के डंडों की मदद से बचाव दल ने सावधानीपूर्वक बाथरूम का प्लास्टिक का दरवाजा खोला.

Advertisement

दरवाजा खुलते ही तेंदुआ पहाड़ी इलाके की ओर भाग गया. बताया जाता है कि तेंदुआ करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक बाथरूम में कैद रहा. वहीं, इस घटना से ग्रामीण भी दहशत में आ गए हैं. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि तेंदुए के बाथरूम से निकलने के बाद ग्रामीण वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement