छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद भोजराज नाग एक बार फिर अपने विवादित बयानों और बर्ताव को लेकर चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो फोन पर ठेकेदार के साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं.
यह घटना 28 दिसंबर की बताई जा रही है, जब सांसद भोजराज नाग रावघाट इलाके के दौरे पर थे. वायरल वीडियो में सांसद फोन पर ठेकेदार अजय साहू से ट्रैक्टर भुगतान को लेकर बात कर रहे हैं. बातचीत के दौरान जब ठेकेदार ने पूछा आप कौन हैं? तो सांसद ने गुस्से में कहा कि तेरा बाप बोल रहा हूं… सांसद हूं. इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और उसे थाने लाने के निर्देश दिए.
बीजेपी सांसद ने बिड़ले बोल बोले
बताया जा रहा है कि सांसद नाग ट्रैक्टरों के भुगतान को लेकर नाराज थे, जो पिछले एक साल से लंबित था. यह घटना उस समय हुई, जब वो रावघाट के विषय पर विधायक विक्रम उसेंडी के साथ बैठक कर रहे थे.
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब सांसद भोजराज नाग विवादों में आए हैं. इससे पहले पखांजुर के एक आवास मेला कार्यक्रम में उन्होंने मंच से नींबू काटकर बाधा दूर करने और भूत उतारने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि चुनाव जीते 5 महीने हो गए हैं, 6 महीने पूरे होते ही भूत उतारना शुरू कर देंगे.
पहले भी विवादों में रहे हैं सांसद भोजराज नाग
स्थानीय लोगों का कहनैा है कि इस बर्ताव ने एक बार फिर उनकी छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इमरान खान