छत्तीसगढ़ के जशपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रेलर से टकराई... 5 युवकों की मौत

जशपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां एक कार अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर से टकरा गई और 5 युवकों की मौत हो गई. बताया जाता है कि सभी युवक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौट रहे थे.

Advertisement
 जशपुर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत. (Photo: Shubham Singh/ITG) जशपुर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत. (Photo: Shubham Singh/ITG)

शुभम सिंह

  • जशपुर,
  • 07 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकरा गई. जिससे कार में सवार 5 युवकों की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पांचों शवों को बाहर निकलवाया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

यह भी पढ़ें: हाईवे पर आगे... जानवर, कोहरा या खतरनाक मोड़! 'एक्सीडेंट प्रोन' एरिया से पहले मोबाइल पर मिलेगा अलर्ट

Advertisement

वहीं हादसे की सूचना पुलिस की तरफ से मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक कार में सवार युवक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे. कार की स्पीड 100 से भी ज्यादा थी और अचानक कार अनियंत्रित हो गई व ट्रेलर से टकरा गई.

यह भी पढ़ें: MP में एक्सीडेंट वाली जगह पर देरी से पहुंची 108 एंबुलेंस, लोगों ने ड्राइवर और स्टाफ को पहनाई फूलमाला

टक्कर के बाद कार पूरी तरह से बैठ गई. पुलिस ने बताया कि दुलदुला थाने के पतराटोली में दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक कार ट्रेलर से टकरा गई और कार में सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रहीा है.

Advertisement

पांच युवाओं की अचानक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है. गांव में मातम का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं. पुलिस ने ट्रेलर संख्या NL-01-AB-5953 के ड्राइवर के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 और 106(1) के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के असली कारणों की जांच जारी है और फरार चालक को जल्द ही पकड़ा जाएगा तथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement