छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन कोयला कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. इसमें नामी-गिरामी उद्योगपतियों के अलावा राज्य के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के भाई यशवंत अग्रवाल के यहां भी छापेमारी हुई है.
नोटबंदी के दौरान जमा की गई लाखों की नगदी
बताया जा रहा है कि नोटबंदी के दौरान भारी भरकम रकम जमा करने और कोयले के कारोबार में आय के स्रोत में गड़बड़ी करने के चलते इनकम टैक्स विभाग ने इन्हें नोटिस जारी किया था.
कारोबारियों से मांगा था जवाब
कारोबारियों के जवाबों से संतुष्ट नहीं होने के कारण इनकम टैक्स की टीम ने इनके ठिकानों को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई जारी है.
छापे में मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज
इंद्रमणि कोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संचालक सुनील अग्रवाल के तेलीबांधा स्थित मकान, कोरबा, बेलतरा, दीपका में स्थित कोलवाशरी व ऑफिस में छापे के दौरान आईटी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. बताया जा रहा है कि सुनील अग्रवाल के साथ मंत्री जी के भाई यशवंत अग्रवाल की पार्टनरशिप संबंधी दस्तावेज भी आईटी के हाथ लगे हैं.
इसके अलावा भारतीय लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड , विश्व भारती इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और सम्भावी एनर्जी एंड कोल बैनेफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड में भी जांच पड़ताल चल रही है.
सुनील नामदेव / सुरभि गुप्ता