छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन कोयला व्यापारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

इंद्रमणि कोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संचालक सुनील अग्रवाल के तेलीबांधा स्थित मकान, कोरबा, बेलतरा, दीपका में स्थित कोलवाशरी व ऑफिस में छापे के दौरान आईटी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं.

Advertisement
इनकम टैक्स की रेड इनकम टैक्स की रेड

सुनील नामदेव / सुरभि गुप्ता

  • रायपुर,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन कोयला कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. इसमें नामी-गिरामी उद्योगपतियों के अलावा राज्य के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के भाई यशवंत अग्रवाल के यहां भी छापेमारी हुई है.  

नोटबंदी के दौरान जमा की गई लाखों की नगदी

बताया जा रहा है कि नोटबंदी के दौरान भारी भरकम रकम जमा करने और कोयले के कारोबार में आय के स्रोत में गड़बड़ी करने के चलते इनकम टैक्स विभाग ने इन्हें नोटिस जारी किया था.

Advertisement

कारोबारियों से मांगा था जवाब

कारोबारियों के जवाबों से संतुष्ट नहीं होने के कारण इनकम टैक्स की टीम ने इनके ठिकानों को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई जारी है.

छापे में मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

इंद्रमणि कोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संचालक सुनील अग्रवाल के तेलीबांधा स्थित मकान, कोरबा, बेलतरा, दीपका में स्थित कोलवाशरी व ऑफिस में छापे के दौरान आईटी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. बताया जा रहा है कि सुनील अग्रवाल के साथ मंत्री जी के भाई यशवंत अग्रवाल की पार्टनरशिप संबंधी दस्तावेज भी आईटी के हाथ लगे हैं.

इसके अलावा भारतीय लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड , विश्व भारती इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और सम्भावी एनर्जी एंड कोल बैनेफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड में भी जांच पड़ताल चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement