छत्तीसगढ़ में शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी, अगले दो दिन तक सावधान रहने की सलाह

भारतीय मौसम विज्ञान ने छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शीत लहर की चेतावनी जारी की है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. आइए जानते हैं कितने दिन तक तापमान में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement
मौसम विज्ञान ने जारी किया अलर्ट (Photo: ITG) मौसम विज्ञान ने जारी किया अलर्ट (Photo: ITG)

सुमी राजाप्पन

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

भारतीय मौसम विभाग (IMD), रायपुर ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए शीत लहर को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने लोगों को अगले 2 दिनों तक लगातार कम तापमान बने रहने के लिए सतर्क किया है. मौसम विज्ञान ने बताया है कि सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग डिविजन के कुछ इलाकों में शीत लहर की स्थिति जारी रहेगी, जहां तापमान पहले ही तेजी से गिर चुका है.

Advertisement

मेटिरोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, पिछले एक हफ्ते से राज्य में शुष्क और ठंडी उत्तरी हवाएं चल रही हैं,  इन हवाओं की वजह से पूरे क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रात का तापमान नवंबर मध्य के सामान्य स्तर से कम दर्ज किया गया है, जिसके चलते चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विज्ञान ने बताया कि अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि, अगले 3 दिनों में हवा के रुख में बदलाव के साथ रात के तापमान में 2°C से 4°C तक की बढ़ने की उम्मीद है.

सावधान रहने की सलाह
मौसम विज्ञान ने लोगों को विशेषकर बुज़ुर्गों, बच्चों और श्वसन या हृदय संबंधी समस्या रखने वालों को आवश्यक सावधानियां रखने की सलाह दी है.  इसमें पर्याप्त गर्म कपड़े पहनना और ठंडी हवाओं के लंबे समय तक संपर्क से बचने के लिए बताया गया है.स्थानीय प्रशासन को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे मौसम से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें और संवेदनशील समूहों के लिए सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

Advertisement

सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मौसम विज्ञान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों में 18 से 19 नवंबर को शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है और 20 से 21 नवंबर को कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 

पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में  18 से 20, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, तेलंगाना और मध्य महाराष्ट्र में 18 से 19 नवंबर, विदर्भ में 18 नवंबर को  शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement