छत्तीसगढ़: घने कोहरे की वजह से कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल कोहरे की वजह से एक ट्रक और कार के बीच सीधी टक्कर हो गई जिसमें चार लोगों को जान गंवानी पड़ी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान संजू साहू, राहुल साहू, दुश्यंत देवांगन और स्वप्निल हेमने के रूप में हुई है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • अंबिकापुर,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण कार और ट्रक की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दुर्घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर गुमगा गांव के पास हुई.

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह हुई जब कार रायपुर से अंबिकापुर जिले के पर्यटन स्थल मैनपाट की ओर जा रही थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान रायपुर के न्यू चंगोराभाठा क्षेत्र के निवासी संजू साहू (28), राहुल साहू (27), दुश्यंत देवांगन (22) और स्वप्निल हेमने (27) के रूप में हुई है. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमें फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को कटर मशीन का सहारा लेना पड़ा.

कार में सवार एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement