छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद छोड़ने वाले शख्स की हत्या, चाचा की भूमिका आई सामने

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में कुछ महीने पहले नक्सलवाद छोड़ने वाले एक शख्स का कुछ लोगों ने कत्ल कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि छोटू कुरसम का शव रविवार सुबह गोरना गांव के पास एक सड़क पर मिला था. शनिवार की रात कथित तौर पर धारदार हथियार से उसका गला काट दिया. अधिकारी ने कहा कि अपराधियों ने शव को सड़क पर फेंक दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बीजापुर,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिजापुर में नक्सलवाद छोड़कर समाज की मुख्यधारा में आए एक पूर्व नक्सली की कुछ लोगों ने हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को बताया कि कुछ महीने पहले नक्सलवाद छोड़ने वाले एक शख्स का कुछ लोगों ने कत्ल कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि छोटू कुरसम का शव रविवार सुबह गोरना गांव के पास एक सड़क पर मिला था.

Advertisement

शुरुआती जानकारी के अनुसार, वह व्यक्ति एक दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए मनकेली गांव में एम्बुलेंस से जा रहा था, उसी दौरान उसके चाचा राजू कुरसम और उसके चार सहयोगियों ने उसे गोरना के पास रोक लिया.

इसके बाद वे छोटू कुरसम को अपने साथ ले गए और शनिवार की रात कथित तौर पर धारदार हथियार से उसका गला काट दिया. अधिकारी ने कहा कि अपराधियों ने शव को सड़क पर फेंक दिया.

सूचना मिलने के बाद रविवार सुबह पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. छोटू कुरसम इलाके में प्रतिबंधित नक्सली आंदोलन में सक्रिय था. अधिकारी ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.

उन्होंने कहा, 'अपराध को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. यह पता लगाने के लिए भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपियों के संबंध नक्सलियों से हैं.'

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement