बकरियों के झुंड में शामिल होकर गांव पहुंच गया बेबी हिरण, गांव वालों की सूझबूझ से वापस पहुंचा जंगल

छत्तीसगढ़ के कोरबा के भूलसीभवना गांव में उस वक्त सब हैरान रह गए, जब जंगल से भटक कर हिरण का नन्हा बच्चा बकरियों के झुंड के साथ गांव तक पहुंच गया. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू कर हिरण के बच्चे को सुरक्षित उसके झुंड के बीच जंगल में छोड़ दिया गया.

Advertisement
बकरियों के साथ गांव पहुंच गया बेबी हिरण. (Photo: ITG) बकरियों के साथ गांव पहुंच गया बेबी हिरण. (Photo: ITG)

गेंदलाल शुक्ल

  • कोरबा,
  • 29 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा में जंगल से भटक कर हिरण का एक बच्चा बकरियों के झुंड के साथ गांव तक पहुंच गया. यह घटना कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज अंतर्गत भूलसीभवना गांव की है. ग्रामीणों की सतर्कता और वन विभाग की कार्रवाई से हिरण के बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर वापस जंगल पहुंचा दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, भूलसीभवना गांव के लोग रोज की तरह अपनी बकरियों को जंगल में चराने ले गए थे. शाम को जब बकरियां वापस गांव लौटीं, तो उनके झुंड के साथ एक हिरण का बच्चा भी अनजाने में गांव तक आ गया. शुरुआत में किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया, लेकिन जब बकरियां घरों के अंदर जाने लगीं, तब ग्रामीणों की नजर हिरण के बच्चे पर पड़ी.

Advertisement

हिरण के बच्चे को देखकर गांव में हलचल मच गई, लेकिन ग्रामीणों ने घबराने या नुकसान पहुंचाने की बजाय समझदारी दिखाई. गांव के पवन हुंकार ने हिरण के बच्चे को सुरक्षित अपने पास रखा और तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही केंदई रेंज की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण के बच्चे का सुरक्षित रेस्क्यू किया.

यह भी पढ़ें: MP में हेलिकॉप्टर से हांका लगाकर पकड़े जाएंगे काले हिरण और नीलगाय, साउथ अफ्रीका से बुलाई टीम

वन विभाग की टीम ने आवश्यक जांच के बाद हिरण के बच्चे को जंगल में ले जाकर छोड़ा. जैसे ही उसे जंगल में छोड़ा गया, वह अपनी मां और झुंड से मिल गया. इस पूरे रेस्क्यू अभियान के दौरान किसी प्रकार की चोट या नुकसान नहीं हुआ, जिससे ग्रामीणों और वन विभाग दोनों ने राहत की सांस ली.

Advertisement

केंदई रेंज के रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि गांव से सटे जंगलों में हिरण सहित कई अन्य वन्य जीव रहते हैं. पानी और भोजन की तलाश में ये वन्य प्राणी अक्सर आबादी वाले इलाकों के पास आ जाते हैं. उन्होंने भूलसीभवना गांव के ग्रामीणों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी जागरूकता और मानवीय व्यवहार के कारण ही हिरण का बच्चा सुरक्षित अपने झुंड तक लौट सका. रेंजर ने अपील की कि यदि कोई वन्य प्राणी गलती से गांव या शहर में आ जाए, तो लोग घबराएं नहीं और न ही उसे नुकसान पहुंचाएं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना दें. इस तरह की जागरूकता से वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement