सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़, 2 जवान शहीद

स्पेशल डीजी ने बताया कि सुबह 11 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था, जो करीब 5 घंटे तक चला. उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें दो जवान शहीद हो गए.

Advertisement
नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन खत्म नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन खत्म

जावेद अख़्तर / जितेंद्र बहादुर सिंह

  • ,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 6 गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.

ये मुठभेड़ सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र में हुई है. सुबह करीब 11 बजे छत्तीसगढ़ पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें पुलिस के दो जवान शहीद हो गए. जबकि बाकी 6 गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

घायल जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मुठभेड़ शुरू होने के बाद कोबरा फोर्स को बुलाया गया और नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की गई.

नक्सली विरोधी ऑपरेशन के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने बताया कि सुबह 11 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था, जो करीब 5 घंटे तक चला. उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें एक एसटीएफ और एक डीआरजी जवान की शहादत हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement