4 साल की मासूम के साथ रेप मामले में बच्ची का चाचा गिरफ्तार... छत्तीसगढ़ में डराने वाला केस

गरियाबंद से 4 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का डरा देने वाला मामला सामने आया है. इस हैवानियत का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि बच्ची के अपने चाचा पर लगा है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है.

Advertisement
4 साल की मासूम के साथ रेप मामले में बच्ची का चाचा गिरफ्तार 4 साल की मासूम के साथ रेप मामले में बच्ची का चाचा गिरफ्तार

सुमी राजाप्पन

  • गरियाबंद ,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से 4 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का डरा देने वाला मामला सामने आया है. बेहद शर्मनाक और रिश्तों का तार- तार करने वाली बात तो ये है कि मासूम बच्ची के साथ हैवानियत करने के आरोप में उसके ही चाचा को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने आरोपी वेद प्रकाश ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है. ध्रुव पहले भी छेड़छाड़ और चोरी के मामलों में आरोपी रह चुका है. उसके खिलाफ धारा 64, 65(2), 115(2), 4(2), 6 बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह छुरा थाना क्षेत्र का मामला है.

Advertisement

बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी इसी माह दिल्ली में 7 जून को बकरीद के दिन एक 9 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई. बच्ची के पिता ने उसे एक फ्लैट में सूटकेस में पाया. उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. कहा जा रहा है कि बच्ची आरोपी को 'मामा' कहकर पुकारती थी. आरोपी इस घटना के बाद से फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.  बताया जाता है कि बच्ची करीब दो घंटे तक सूटकेस में थी. इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को लगी, उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि इसके अलावा भी कई ऐसे मामले आए हैं जिनमें मासूम बच्चियों के साथ उनके ही रिश्तेदारों ने रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement