छत्तीसगढ़ के रायपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत की सेटरिंग गिरने से 2 की मौत, कई मजदूर घायल

रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया को बताया कि यह हादसा वीआईपी रोड पर विशाल नगर इलाके में हुआ, जहां एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा

सुमी राजाप्पन

  • रायपुर,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत में स्लैब बिछाने के दौरान सेटरिंग फ्रेम गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने पीटीआई-भाषा को बताया को बताया कि यह हादसा वीआईपी रोड पर विशाल नगर इलाके में हुआ, जहां एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है. 

Advertisement

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इमारत की सातवीं और दसवीं मंजिल के बीच स्लैब बिछाई जा रही थी, तभी सेंटरिंग फ्रेम टूटकर जमीन पर गिर गया. लोहे की छड़ों और निर्माण सामग्री के मलबे में फंसे आठ मजदूरों को निकाला गया और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. 

अधिकारी ने बताया कि उनमें से दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने पहले कहा था कि घटना में 10 मजदूर घायल हुए हैं. पटले ने बताया कि निर्माण सामग्री को साइट से हटाया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि और मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं या नहीं.

पुलिस के मुताबिक घायलों के इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मृतकों की जानकारी हासिल कर उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है. पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement