छत्तीसगढ़: चुनाव से पहले बड़ी कामयाबी, 62 नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव से पहले नक्सलियों ने सरेंडर किया है. हाल ही में कुछ हमलों के बाद इस आत्मसमर्पण को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.

Advertisement
62 नक्सलियों ने किया सरेंडर (फोटो, ANI) 62 नक्सलियों ने किया सरेंडर (फोटो, ANI)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कुल 62 नक्सलियों ने समर्पण किया. नक्सलियों के इस समर्पण को सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में जिस तरह से नक्सलियों ने कुछ हमले किए हैं, उससे हर कोई सकते में था.

Advertisement

इन 62 में से कुल 51 नक्सलियों ने हथियारों के साथ ही आत्मसमर्पण किया है. नक्सलवाद छोड़ मेनस्ट्रीम में वापस आए इन नक्सलियों का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी का काफी कीमती समय गंवा दिया है, यही कारण है कि वह अब वापस आना चाहते हैं.

कम समय में हो चुके हैं कई हमले

बता दें कि इससे पहले 27 अक्टूबर को नक्सलियों ने बीजापुर में CRPF के जवानों को निशाना बनाया था. इस हमले में 4 जवान शहीद हुए थे. ये सभी गश्त पर थे, तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था.

इसके अलावा 30 अक्टूबर को दूरदर्शन की टीम पर जो हमला हुआ उसमें दूरदर्शन के एक कैमरामैन की मौत हुई और 2 जवान शहीद भी हुए. वहीं 2 नवंबर को भी एक ब्लास्ट किया गया था, जिसमें 1 जवान शहीद हुआ था.

Advertisement

आपको बता दें कि 12 नवंबर को छत्तीसगढ़ में 18 सीटों पर मतदान होना है, ये सभी वही सीटें हैं जहां पर नक्सलियों का प्रभाव रहता है. यही कारण है कि इन इलाकों में सुरक्षा को काफी पुख्ता किया गया है. इसके बावजूद नक्सली अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं.

नक्सली हमेशा से ही लोकतांत्रिक चुनावों का विरोध करते हैं और अब यही कारण है कि वह लोगों को वोट डालने से रोकने के लिए इस प्रकार का हथकंडा अपना रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement