छत्तीसगढ़: नारायणपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ सुबह करीब 3 बजे दक्षिणी अबूझमाड़ के जंगल में उस वक्त शुरू हुई, जब पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर निकली थी.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर) छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में करीब 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 3 बजे दक्षिणी अबूझमाड़ के जंगल में उस वक्त शुरू हुई, जब पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर निकली थी.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिलों के पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों के अलावा CRPF की टीमें भी शामिल थीं. गोलीबारी बंद होने के बाद वर्दी पहने सात नक्सलियों के शव बरामद किए गए. अधिकारी ने बताया कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

बस्तर में मारे गए थे 31 नक्सली

इससे पहले अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के बस्तर में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि एनकाउंटर दोपहर करीब 1 बजे नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर अभुजमाड़ के थुलथुली और नेंदुर गांवों के बीच जंगल में हुआ था. ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और विशेष कार्य बल (STF) के जवान शामिल थे. 

अधिकारी ने बताया कि एनकाउंटर वाली जगह से 31 नक्सलियों के शव और एक एके-47 राइफल और एक एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल) समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. इस साल अब तक बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 185 नक्सलियों को मार गिराया गया. इस क्षेत्र में दंतेवाड़ा और नारायणपुर सहित सात जिले शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में चार नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि घने जंगल वाले इलाके में नक्सली होने की जानकारी मिली थी. इसके आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर कॉम्बिंग शुरू की. तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 28 नक्सली ढेर हो गए. इलाके में 2 घंटे तक रुक-रुककर फायरिंग हो रही थी. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है, जिससे पता लगाया जा सके कि इनके अन्य साथी फरार होने में कामयाब तो नहीं हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement