छत्तीसगढ़ः 'थप्पड़मार' कलेक्टर रणबीर शर्मा पर एक्शन, सीएम ने तत्काल प्रभाव से हटाया

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर रणबीर शर्मा को हटाने के निर्देश दिए हैं. हाल ही में रणबीर शर्मा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वह एक युवक के साथ बदसलूकी करते नजर आए थे.

Advertisement
सूरजपुर के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सरेराह एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया था. (फोटो-ANI) सूरजपुर के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सरेराह एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया था. (फोटो-ANI)

रवीश पाल सिंह

  • रायपुर,
  • 23 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • गौरव कुमार सिंह बने सूरजपुर के नए कलेक्टर
  • सीएम ने दिए रणबीर शर्मा को हटाने के निर्देश दिए

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सूरजपुर के कलेक्टर रणबीर शर्मा को हटाने के निर्देश दिए हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वह एक युवक के साथ बदसलूकी करते नजर आए थे. आईएएस एसोसिएशन ने भी रणबीर शर्मा के व्यवहार की निंदा की है.एसोसिएशन का कहना है कि उनका व्यवहार बुनियादी शिष्टाचार के खिलाफ है.

Advertisement

उधर, सीएम बघेल ने ट्विटर के जरिए कहा कि ''सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह बेहद दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं.''

उन्होंने आगे कहा कि ''किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है. इस घटना से क्षुब्ध हूँ. मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ.'' सीएम बघेल ने निर्देश दिए हैं कि सूरजपुर में कलेक्टर द्वारा नवयुवक के साथ दुर्व्यवहार के दौरान नवयुवक के क्षतिग्रस्त मोबाइल की प्रतिपूर्ति के रूप में उस नवयुवक को नया मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाए.

गौरव कुमार सिंह बने सूरजपुर के नए कलेक्टर
सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के बाद अब गौरव कुमार सिंह को जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है. वहीं, रणवीर शर्मा को मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भेजा दिया गया है. रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को अब नई जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

इस पर भी क्लिक करें- कलेक्टर ने जड़ा थप्पड़, मोबाइल तोड़ा, लाठी से पिटवाया, फिर कही ये बात
 
बता दें कि रणबीर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें वह लॉकडाउन के दौरान बाहर निकले एक युवक के मोबाइल को तोड़ते और फिर उसे चाटा मारते दिख रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद रणबीर शर्मा की काफी निंदा हो रही थी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगातार उन पर कार्रवाई का दबाव बन रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement