छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल बोले-'भौंकने वालों से हम निपटना जानते हैं', पूर्व बीजेपी मंत्री ने बनाया मुद्दा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कार्यक्रर्म में कहा, "भौंकने वालों से कैसे निपटना है, हम जानते हैं". ऐसे लोगों से निपटना उन्हें आता है. अब उस वीडियो क्लिप को दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपना विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया है. साथ ही भाजपा अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया के जरिये वीडियो को वायरल कर रही है.

Advertisement
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंगेली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले दिनों समाज विशेष के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंगेली के दौरे पर थे. यहां लालपुर में आयोजित  कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कुछ स्थानीय युवाओं ने उनके कार्यक्रम का विरोध किया. इस पर मंच से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ ऐसा कहा, जिसे अब विपक्ष मुद्दा बनाकर विरोध कर रहा है. 

Advertisement

दरअसल, मुंगेली के लालपुर में बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की थी. इस दौरान जैसे ही वह पर मंच पर पहुंचे. भाषण देने की शुरुआत करते ही कार्यक्रम में मौजूद कुछ युवा वर्ग ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर उनका विरोध शुरू कर दिया.

बीजेपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने मंच से कहा, "भौंकने वालों से कैसे निपटा है, उन्हें आता है". ऐसे लोगों से निपटना उन्हें आता है. अब उस वीडियो क्लिप को दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपना विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया है. इस पूरे मामले को लेकर बिलासपुर मस्तूरी विधायक और पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने बिलासपुर बीजेपी कार्यालय में बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Advertisement

इस दौरान कृष्णमूर्ति ने भूपेश बघेल के बयान की कड़ी आलोचना की. समाज विशेष कार्यक्रम में पहुंचकर उन्हें भौंकने वाला कहे जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी बघेल के बयान का वीडियो अपने ऑफिशियल फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर रही है. हालांकि, अब तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

(रिपोर्ट-  मनीष शरण)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement