BJP उम्मीदवार ने वोटरों को धमकाया, कहा- साथ नहीं दिया तो कहर बनकर टूटूंगा

आईएएस अफसर से नेता बने ओपी चौधरी को बीजेपी ने खरसिया सीट से उम्मीदवार बनाया है. चौधरी एक वीडियो में मतदाताओं को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि मेरा साथ नहीं दिया तो मैं कहर बनकर टूट पड़ूंगा.

Advertisement
बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी (फोटो-Aajtak.in) बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी (फोटो-Aajtak.in)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली/रायपुर,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में आईएएस से राजनेता बने ओम प्रकाश चौधरी को बीजेपी ने खरसिया सीट से मैदान में उतारा है. उन्होंने मतदाताओं को धमकी देते हुए कहा कि है कि सही कामों में जो मेरा साथ नहीं देगा, उन पर मैं कहर बनकर टूट पड़ूंगा.

ओपी चौधरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मतदाताओं को धमकाते हुए कहा, 'सबको यह पता होना चाहिए कि मोदी जी 2019 में प्रचंड बहुमत से केंद्र में सरकार बना रहे हैं. सबको पता होना चाहिए कि 2018 में छत्तीसगढ़ में रमन सिंह फिर से चौथी बार सरकार बना रहे हैं.

Advertisement

ओपी चौधरी खुद के लिए कह रहे हैं कि बीजेपी का हिस्सा होने के कारण मैं भी बहुत पावरफुल आदमी रहूंगा. जिन लोगों ने सही चीजों के लिए मेरा साथ नहीं देगा, मैं भी उसका साथ नहीं दूंगा. जो मेरा साथ नहीं देगा, मैं उस पर कहर बनकर टूटूंगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाने के लिए रायपुर के कलेक्टर चौधरी ने इसी साल अगस्त में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वह 2005 बैच के आईएसएस अधिकारी रहे हैं. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.

बीजेपी ने ओपी चौधरी को खरसिया विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. ये सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है. इस सीट पर दिवंगत नंदकुमार पटेल ने 1990 से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और वे 2013 तक विधायक रहे. अविभाजित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के गठन के बाद भी कांग्रेस सरकारों में मंत्री रहे.

Advertisement

 2013 में बस्तर की झीरम घाटी में नक्सली हमले के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद उनके बेटे उमेश पटेल को 2013 में कांग्रेस ने मैदान में उतारा जिन्होंने भारी मतों से जीत अर्जित की थी. कांग्रेस ने फिर से उन्हें उम्मीदवार बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement