छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 फीसदी मतदान, पिछली बार से कम वोटिंग

आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दोनों चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा और दोनों चरण के मतदान में राज्य की सभी 90 सीटों पर कुल 74.17 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत 77.42 रहा था.

Advertisement
कतारों में खड़े वोटर (फोटो- PTI) कतारों में खड़े वोटर (फोटो- PTI)

अनुग्रह मिश्र / सुनील नामदेव

  • रायपुर,
  • 20 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 72 सीटों पर मंगलवार को शाम छह बजे तक 71.93 प्रतिशत मतदान हुआ. साल 2013 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत 77 रहा था. आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दोनों चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा और दोनों चरण के मतदान में राज्य की सभी 90 सीटों पर कुल 74.17 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत 77.42 रहा था.

Advertisement

चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान के अंतिम आंकड़े मिलने तक इसके प्रतिशत में इजाफे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. बता दें कि पिछले 12 नवंबर को पहले चरण के मतदान में 18 सीटों पर और 20 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान में 72 सीटों पर वोट डाले गये. पहले चरण में 76.42 प्रतिशत मतदान हुआ था.

आयोग के मुताबिक दूसरे चरण के मतदान में युवा, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की बेहद उत्साहजनक भागीदारी रही. दूसरे चरण में ईवीएम और वीवीपेट में गड़बड़ी की बहुत कम शिकायतें दर्ज की गईं. इस दौरान सिर्फ 0.44 प्रतिशत बैलिट यूनिट, 0.46 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट और 1.86 प्रतिशत वीवीपेट मशीनें बदली गईं.

दूसरे चरण में अजीत जोगी, युद्धवीर सिंह जूदेव, रेणु जोगी, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, 9 मंत्रियों समेत 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. कांग्रेस और बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 46 सीटों पर मैदान में है.

Advertisement

To get latest update about Chhattisgarh elections SMS CG to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement