छत्तीसगढ़ चुनाव: बिल्हा विधानसभा सीट पर क्या जोगी बिगाड़ेंगे खेल?

बिल्हा विधानसभा सीट ऐसी है जो पिछले दो दशक से दो कौशिके नेताओं के बीच सिमटी हुई है. इस बार कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक सियाराम कौशिक को जोगी प्रेम के चलते पार्टी से बाहर कर दिया है. ऐसे में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद मानी जा रही है.

Advertisement
बिल्हा से कांग्रेस विधायक सियाराम कौशिक बिल्हा से कांग्रेस विधायक सियाराम कौशिक

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिल्हा विधानसभा ऐसी इकलौती सीट है, जो दो जिलों के नक्शे में शामिल है. इस सीट का क्षेत्र का आधे से ज्यादा हिस्सा मुंगेली जिले और एक हिस्सा बिलासपुर जिले में आता है. बिल्हा सीट बीते तीन चुनाव से बीजेपी के धरमलाल कौशिक और कांग्रेस के सियराम कौशिक की रणभूमि बनी हुई है.

इस बार बिल्हा का चुनावी गणित त्रिकोणीय संघर्ष में उलझा नजर आ रहा है. बीजेपी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के इस क्षेत्र में उनके अलावा कांग्रेस और छत्तीसगढ़ जनता पार्टी के प्रत्याशी भी जोर आजमाइश कर रहे हैं.

Advertisement

2013 के नतीजे

2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सियाराम कौशिक ने बीजेपी के धरमपाल के करारी मात दी थी. कांग्रेस के सियाराम कौशिश को 83598 वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी के धरमपाल कौशिश को 72630  वोट मिले थे.

2003 के चुनाव परिणाम

2003 कांग्रेस ने धरमलाल के मुकाबले सियाराम को उतारा. सियाराम करीब साढ़े छह हजार मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचे. कांग्रेस के सियाराम को 48028 वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी के धरमलाल कौशिश को 41477 मिले था.

2008 के चुनाव नतीजे

2008 के चुनाव में फिर दोनों कौशिक आमने- सामने थे. इस बार धरमलाल ने करीब छह हजार मतों के अंतर से सियाराम को पटखनी दी थी. बीजेपी के धरमलाल कौशिश को 62517 मत मिले थे. जबकि कांग्रेस के सियाराम कौशिश को 56447 मत मिले थे.

जोगी प्रेम के चलते कांग्रेस से निकले सियाराम

Advertisement

जोगी प्रेम के चलते सियाराम कौशिक मौजूदा समय में कांग्रेस से निलंबित चल रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव उन्होंने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी से लड़ने का ऐलान भी कर दिया है.

सन 1952 के बाद से यह सीट पिछड़ा वर्ग के नेताओं के खाते में रही है और दिवंगत चित्रकांत जायसवाल यहां से जीतकर अविभाजित मध्य प्रदेश में जलसंसाधन मंत्री बने थे.

इसी तरह अशोक राव एक बार जनता दल से अपना जीत का खाता यहां से खोले और दूबारा कांग्रेस की टिकट से जीतकर दिग्विजय मंत्रीमंडल में स्वास्थ्य मंत्री बने. 1993 के चुनाव में कांग्रेस के अशोक राव से हारने के बाद धरमलाल 1998 में राव को हराकर विधानसभा पहुंचे.

जातिगत समीकरण

बिल्हा विधानसभा सामान्य सीट होने के बाद भी अनुसूचित बाहुल्य सीट मानी जाती है. वहीं पिछड़ा वर्ग में कुर्मी, लोधी, साहू की अच्छी उपस्थिति है. इसके अलावा सामान्य वर्ग एवं अन्य जाति के लोग भी यहां निवास करते हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही कुछ चुनावों से यहां कुर्मी नेताओं पर दांव लगाती आ रही है.

छत्तीसगढ़ के समीकरण

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

Advertisement

2013  में रमन सिंह की हैट्रिक

2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.

2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement