छत्तीसगढ़: डॉक्टर के सुसाइड के मामले में 9 गिरफ्तार, अश्लील वीडियो वायरल होने पर दे दी थी जान

भिलाई में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में दुर्ग पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक युवती के संग अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद आयुर्वेदिक डॉक्टर बी.के.राठौर ने आत्महत्या की थी.

Advertisement
डॉक्टर के सुसाइड के मामले में 9 गिरफ्तार डॉक्टर के सुसाइड के मामले में 9 गिरफ्तार

रघुनंदन पंडा

  • भिलाई,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

छत्तीसगढ़ में भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में दुर्ग पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के रहने वाले है. एक युवती के संग अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद आयुर्वेदिक डॉक्टर बी.के.राठौर ने आत्महत्या की थी. डॉक्टर ने अपने सुसाइड नोट में कई नामों का जिक्र किया था. पुलिस जांच में उनकी भूमिका सामने आने के बाद कार्रवाई हुई है. मामले में और भी 3 से 4 लोगों की गिरफ्तारी करने की बात कही गई है.

Advertisement

डॉक्टर की मौत का खुलासा करते हुए एडिशनल एस.पी. दुर्ग भिलाई (शहर) सुखनंदन राठौर और सी.एस.पी. छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि भिलाई के टाटा लाइन में डॉ राठौर कांकेर जिले के चारामा गांव की एक युवती से अक्सर मिलते थे. उसके साथ उनके संबंध भी थे. यह बात गांव के कुछ लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने डॉक्टर को एक्सपोज करने के लिए कमरे के ऊपर लगे वेंटिलेशन से अंतरंग संबंधों का वीडियो बना लिया.

आरोपियों ने गांव के लोगों को यह वीडियो दिखाया, जिसके बाद गांव में ही सामाजिक बैठक बुलाई गई. इसमें डॉक्टर को बुलाकर दंड स्वरूप 5 लाख रुपए भी मांगे गए, लेकिन डॉक्टर ने पैसे देने से इंकार कर दिया. इसी बीच किसी ने वह अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. अगले दिन लोकल मीडिया से लेकर अखबारों की सुर्खियों में वायरल वीडियो की खबरें छा गईं. 

Advertisement

इस सब से शर्मिंदा डॉक्टर ने भिलाई में अपने रिश्तेदार के घर आकर सुसाइड कर लिया. सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि डॉक्टर राठौर ने चारामा से आने के बाद घर पर ही एक्स्ट्रा डोज इंजेक्शन लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया था, लेकिन घरवाले उन्हें अस्पताल ले आए और वह बच गया. लेकिन वापस घर जाने के बाद वे छावनी के टाटा लाइन में रहने वाले अपने भांजे के घर जा पहुंचा और देर रात यहां फांसी लगा ली. सीएसपी पाटिल ने बताया कि छावनी पुलिस ने आरोपियों के पास से उनके मोबाइल भी जब्त किये हैं, जिससे यह पूरा वीडियो बनाया गया और वायरल किया गया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement