छत्तीसगढ़: बाइक को बचाने में पलटा डीजल से भरा टैंकर, लगी भीषण आग, वाहन जलकर राख

अंबिकापुर से रायगढ़ की ओर जा रहा एक टैंकर बड़ा हादसे का शिकार हो गया. डीजल से भरा ये टैंकर नेशनल हाईवे-43 पर ग्राम लमगांव के पास पलट गया. ट्रक में एकाएक भीषण आग लग गई और वह पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

Advertisement
बाइक को बचाने में पलटा डीजल से भरा टैंकर,  लगी भीषण आग बाइक को बचाने में पलटा डीजल से भरा टैंकर, लगी भीषण आग

सुमित सिंह

  • अंबिकापुर,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से रायगढ़ की ओर जा रहा एक टैंकर बड़ा हादसे का शिकार हो गया. डीजल से भरा ये टैंकर नेशनल हाईवे-43 पर ग्राम लमगांव के पास पलट गया. जानकारी के अनुसार, टैंकर चालक एक बाइक को बचाने की कोशिश कर रहा था जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें भीषण आग लग गई. धुंए का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था.

Advertisement

हादसा इतना भयानक था कि कुछ ही मिनटों में पूरा टैंकर जलकर खाक हो गया. हालांकि, राहत की बात यह रही कि चालक और हेल्पर समय रहते टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. घटना सुबह लगभग 10:30 बजे की है. हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. घटना के बाद दोनों ओर सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

घटना के चलते नेशनल हाईवे-43 पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ. यह हादसा रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुआ, जहां पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटी हुई है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन टैंकर में लदा सारा डीजल और वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement