छत्तीसगढ़ में अमित शाह का रोड शो, बोले- कांग्रेस ने हार मान ली है

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर है. राजधानी रायपुर में रोड शो के दौरान बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर ली है.

Advertisement
अमित शाह(फोटो-ट्विटर) अमित शाह(फोटो-ट्विटर)

राहुल झारिया

  • नई दि‍ल्‍ली,
  • 17 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर है. राजधानी रायपुर में रोड शो के दौरान बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर ली है. प्रथम चरण के मतदान में भाजपा के प्रति छत्तीसगढ़ की जनता के प्यार और आशीर्वाद से तय है कि राज्य में लगातार चौथी बार कमल खिलने वाला है.

Advertisement

इससे पहले धमतरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसी ATM है जिसमें समस्या डालने पर जवाब विकास में नहीं आता, झूठे वादों में बाहर आता है क्योंकि कांग्रेस की सरकारों ने झूठे वादे करने के सिवाय कोई काम नहीं किया.

साथ ही उन्‍होंने कहा कि बीजेपी समस्याओं का समाधान कर जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए काम करने वाली पार्टी है. जबकि, कांग्रेस जनता को समस्याओं में झोंकने वाली पार्टी है.

खरसिया में आयोजित जनसभा में बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के शासन में जिस छत्तीसगढ़ में विकास करना और नए उद्योग लगाना मानों एक स्वप्न्न था. आज वही छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री डॉक्‍टर रमन सिंह के नेतृत्व में हर क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ा रहा है.

राहुल गांधी भी चुनावी रैली में जमकर बरसे

Advertisement

शनिवार को सरगुजा में रैली के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी किसी भी मंच पर आकर मुझसे 15 मिनट राफेल पर बहस करें.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 20 को

बता दें कि दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है. 18 सीटों पर मतदान 12 नवंबर को ही हो चुका है. सभी 90 सीटों पर मतगणना 11 दिसंबर को होगी.

इससे पहले शुक्रवार को राहुल ने एमपी में धुआंधार रैलियां की. राहुल ने एमपी के नौजवानों से वादा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर युवाओं को रोजागार, आदिवासियों को उनका हक और किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. राहुल ने देवरी, सिवनी के बरघाट और मंडला में जनसभाओं केा संबोधित किया.

To get latest update about Chhattisgarh elections SMS CG to 52424 from your mobile. Standard  SMS Charges Applicable.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement