छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास जाकर स्मोकिंग के साथ शर्मनाक हरकतें कर रहा है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में युवक सुभाष चंद्र बोस की स्टेच्यू के पास पहुंचकर स्मोकिंग करता है और प्रतिमा का अपमान करते हुए दिख रहा है. यह मामला बिलासपुर के सीपत चौक सरकंडा का बताया जा रहा है.
लोग बोले- पहला मामला नहीं है यह
लोगों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में महापुरुषों के अपमान का यह कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी इस तरह की हरकतें सामने आ चुकी हैं. इस बार जिस युवक ने हरकत की है, उसने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान किया है. इस मामले का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. वहीं, इस मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंचने से पहले ही आरोपी ने एक वीडियो जारी कर हरकत के लिए माफी मांगी है. इस वीडियो के सामने आने के बाद काफी बवाल मच गया है.
प्रतिमा के पास 24 घंटे तैनात है पुलिस, फिर कैसे की हरकत?
बता दें कि सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के ठीक सामने 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है. इसके बावजूद युवक का इस तरह का वीडियो आना कई सवाल खड़े कर रहा है. इस मामले में बिलासपुर के एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच करके एक्शन लिया जाएगा.
(Inputs by Manish Sharan)
सुमी राजाप्पन