बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में मारा गया 45 लाख का इनामी नक्सली भास्कर राव, AK-47 बरामद

बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में चल रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को एक और नक्सली का शव मिला है. शव की पहचान 45 लाख के इनामी तेलंगाना राज्य समिति के सदस्य भास्कर उर्फ मइलारापु अडेल्लू के रूप में हुई. मुठभेड़ स्थल से AK-47 राइफल, हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई है.

Advertisement
नेशनल पार्क इलाके में मारा गया 45 लाख का इनामी नक्सली नेशनल पार्क इलाके में मारा गया 45 लाख का इनामी नक्सली

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • बीजापुर ,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है. नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों को मुठभेड़ के बाद एक पुरुष नक्सली कैडर का शव बरामद हुआ है.

मुठभेड़ स्थल से AK-47 राइफल, विस्फोटक, हथियार, और गोलाबारूद भी बरामद किए गए हैं. शुरुआती पहचान में यह शव भास्कर उर्फ मइलारापु अडेल्लू का बताया गया है. भास्कर तेलंगाना राज्य समिति का सदस्य था और आदिलाबाद जिले का रहने वाला था.

Advertisement

भास्कर उर्फ मइलारापु अडेल्लू उर्फ मंडुगुला भास्कर राव मारा गया

वह सीपीआई (माओवादी) संगठन की तेलंगाना राज्य समिति के मंचेरियल-कोमरम भीम (MKB) डिविजन का सचिव था. इसके साथ ही वह तेलंगाना राज्य समिति का स्पेशल जोनल कमेटी (SZC) सदस्य भी था.

उसकी पहचान भास्कर उर्फ मइलारापु अडेल्लू उर्फ मंडुगुला भास्कर राव के रूप में हुई है. उसकी उम्र 45 साल थी और उसके पिता का नाम दुर्गैह है. वह तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के उरूमादला गांव का निवासी था.

भास्कर राव पर था 45 लाख रुपये का इनाम 

भास्कर पर छत्तीसगढ़ में ₹25 लाख और तेलंगाना में ₹20 लाख का इनाम घोषित था. यानी कुल ₹45 लाख का इनामी नक्सली था. गौरतलब है कि इस अभियान के तहत 5 जून को केंद्रीय समिति के सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर का शव भी AK-47 राइफल के साथ बरामद हुआ था. इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है और बाकी नक्सलियों की तलाश की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement