छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों का एक्शन... मुठभेड़ में 22 से अधिक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के बीजापुर जिले के जंगलों में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 22 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

aajtak.in

  • बीजापुर,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के बीजापुर जिले के जंगलों में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 22 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने कहा कि अंतर-राज्यीय सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के जंगल में बुधवार की सुबह गोलीबारी हुई.

Advertisement

इस कार्रवाई में अब तक 22 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान अभी जारी है. यह कार्रवाई बस्तर क्षेत्र में शुरू की गई सबसे बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाइयों में से एक है.  इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), राज्य पुलिस की सभी इकाइयों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा सहित विभिन्न इकाइयों के लगभग 24000 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 8 जवान शहीद

इससे पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई थी. यह कार्रवाई भी नक्सल विरोधी अभियान के दौरान छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के आसपास के जंगल में हुई थी.

Advertisement

सुरक्षा बलों द्वारा 21 अप्रैल को शुरू किए गए अभियान के बाद से अब तक क्षेत्र में चार महिला माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. 24 अप्रैल को कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया गया था और हथियारों, विस्फोटकों व अन्य सामग्रियों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया था.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement