भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच अच्छे रिश्ते, दोनों करते हैं एक-दूसरे की इज्जत: पीएल पुनिया

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच घमासान मचा हुआ है. दोनों नेताओं ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है.

Advertisement
टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल (फाइल फोटो) टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच घमासान
  • दोनों नेताओं ने की राहुल गांधी से मुलाकात
  • बघेल ने राहुल को छत्तीसगढ़ बुलाया

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच घमासान मचा हुआ है. दोनों नेताओं ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. कयास लगाए जा रहे थे कि छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले के तहत मुख्यमंत्री को बदला जा सकता है, लेकिन दोनों ही नेताओं ने इस तरह के किसी भी फॉर्मूले से इनकार किया है. उधर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस इनचार्ज पीएल पुनिया ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को ही खारिज कर दिया, जिसमें भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच अच्छे रिश्ते न होने की बातें कहीं जा रही हैं.  

Advertisement

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा, ''सीएम भूपेश बघेल और वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंह देव के बीच तनाव की मीडिया रिपोर्ट बिल्कुल झूठी है. वे अच्छे संबंध साझा करते हैं. वे एक-दूसरे से सामान्य रूप से मिलते हैं. दोनों एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं. मीडिया में आ रही खबरें निराधार हैं.'' 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राहुल गांधी से शुक्रवार को एक बार फिर हुई मुलाकात पर पुनिया ने कहा कि सीएम राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से जानकारी देना चाहते थे. उन्होंने उन्हें राज्य में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिससे राहुल गांधी प्रभावित हुए. सीएम ने उनसे राज्य में आने और खुद इसे देखने का अनुरोध किया. सीएम का आमंत्रण स्वीकार कर राहुल गांधी छत्तीसगढ़ जाने को तैयार हो गए हैं.

राहुल से मुलाकात कर बोले बघेल- मैंने उन्हें सबकुछ बता दिया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार दूसरे दिन राहुल गांधी से मुलाकात की. लंबी बैठक के बाद जब बघेल बाहर आए तो उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें सबकुछ बता दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैंने राहुल जी को बतौर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ आमंत्रित किया है. वह राज्य में अब तक हुए विकास कार्यों को देखेंगे. वह अगले हफ्ते वहां आएंगे और सबसे पहले बस्तर जाएंगे.'' उन्होंने कहा कि मुलाकात में राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ राज्य के प्रशासनिक मामलों पर भी चर्चा हुई है. 

Advertisement

दिल्ली आए बघेल गुट के विधायक
छत्तीसगढ़ में मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गुट के विधायक दिल्ली पहुंच गए. कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि जहां तक छत्तीसगढ़ के विधायकों की बात है तो उन्होंने केसी वेणुगोपाल और मुझसे मुलाकात की है. अगर वे ताकत का प्रदर्शन करना चाहते थे, तो वे राहुल गांधी के पास गए होते. उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, वे उसके लिए यहां नहीं आए थे. उनका दिल्ली आने के पीछे सीएम के दौरे से कोई लेना-देना नहीं था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement