छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 7 वाहनों को फूंका

प्राथमिक सूचना के आधार पर हथियारों से लैस एक समूह तोयलंका के पास निर्माण स्थल पर पहुंचा और वहां खड़े दो ट्रैक्टरों, पानी के दो टैंकरों, एक पोक्लेन मशीन, एक रोड रोलर और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी.

Advertisement
वाहनों में लगाई आग (फोटो-ANI) वाहनों में लगाई आग (फोटो-ANI)

सना जैदी

  • रायपुर,
  • 30 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण के कार्य में लगे कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम कातेकल्याण पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तोयलंका गांव में घटी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पीएमजीएसवाई के तहत गड़पाल और बड़ेलखपाल गांवों के बीच एक सड़क बनाई जा रही है.

Advertisement

एएसपी ने बताया कि प्राथमिक सूचना के आधार पर हथियारों से लैस एक समूह तोयलंका के पास निर्माण स्थल पर पहुंचा और वहां खड़े दो ट्रैक्टरों, पानी के दो टैंकरों, एक पोक्लेन मशीन, एक रोड रोलर और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने कथित तौर पर मजदूरों को निर्माण कार्यों से दूर रहने की धमकी भी दी है. घटना के बाद नक्सलियों की खोज जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement