छत्तीसगढ़: एक महीने में ऐसा क्या हुआ कि हिंसक हो गया सतनामी समाज, सरकारी दफ्तरों समेत फूंक डाली 100 से ज्यादा गाड़ियां

बलौदा बाजार में बीते सोमवार को जो कुछ हुआ, वो सतनामी समाज का पिछले करीब एक महीने की नाराजगी का नतीजा था. दरअसल इस समाज के गिरौदपुरी स्थित सबसे पवित्र जैतखाम के साथ तोड़फोड़ की गई थी. इन लोगों की मांग थी कि इसकी सीबीआई जांच की जाए, लेकिन सरकार ने इसकी न्यायिक जांच कराने के आदेश जारी किए थे.

Advertisement
हिंसक क्यों हो गया सतनामी समाज? हिंसक क्यों हो गया सतनामी समाज?

सुमी राजाप्पन

  • बलौदा बाजार,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ से नाराज सतनामी समाज के लोग प्रदर्शन के दौरान उग्र हो गए. उन्होंने पहले जिला कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में पत्थरबाजी की और फिर आग लगा दी. इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने 100 से ज्यादा गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. इस हिंसक प्रदर्शन में 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं हिंसा को देखते हुए बाजार की सभी दुकानें बंद कर दी गईं और पुलिस ने धारा 144 लगाकर भीड़ पर कंट्रोल किया. इस दौरान पुलिस ने 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में भी लिया. 

Advertisement

सतनामी समाज के लोग सोमवार को बलौदा बाजार के दशहरा मैदान में इकट्ठे हुए थे. प्रदेश भर से 7-8 हजार की संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठे हुए थे. प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोगों को गार्डन चौक पर ज्ञापन देने की सलाह दी गई, लेकिन उन्होंने इस सलाह को खारिज कर दिया. दोपहर करीब पौने तीन बजे विरोध करने आई भीड़ रैली के रूप में नारे लगाते हुए आगे बढ़ी. इस दौरान भीड़ ने गार्डन चौक के पास लगे पहला बैरिकेड तोड़ दिया, जहां वे बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ गए.  

धक्का-मुक्की से पथराव और फिर आगजनी 

इसके बाद पूरी रैली नेतृत्वहीन होकर योजनाबद्ध तरीके से नारे लगाते हुए चक्रपाणि स्कूल के पास पहुंची, जहां एक बड़ा बैरिकेड लगाया गया था और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की, उन्हें लाठियों से पीटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया और बैरिकेड तोड़ दिया. वहां से प्रदर्शन कारी पथराव करते हुए आगे बढ़े. पुलिस ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन भीड़ हिंसक हो गई और पास में खड़ी फायर ब्रिगेड पर चढ़ गई और उसे तोड़ दिया. अपने साथ लाए पेट्रोल और डीजल से आग लगाकर आगे बढ़ गई. जॉइन्ट कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास उपद्रवी उग्र हो गए और पथराव कर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया. उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी करीब 100 सरकारी व निजी मोटरसाइकिलों व 30 से अधिक चारपहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी.  

Advertisement

सतनामी समाज के लोग क्यों कर रहे थे प्रदर्शन? 

बलौदा बाजार में जो प्रदर्शन हो रहा था, वो गिरौदपुरी के महकोनी गांव में जैतखाम के साथ तोड़फोड़ किए जाने की घटना की सीबीआई जांच की मांग को लेकर था. हालांकि इस मामले में गृह मंत्री की ओर से न्यायिक जांच के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन समाज के लोग लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.  

क्या है पूरा मामला? 

बीती 15 मई की रात गिरौदपुरी में सतनामी समाज के तीर्थ स्थल 'अमर गुफा' के जैतखाम को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. हालांकि नाराज प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस ने असली आरोपियों को नहीं पकड़ा है और वो दोषियों को बचा रही है. इसको लेकर आठ जून को कलेक्टर और समाज के लोगों के बीच बैठक हुई. उसके बाद नौ जून को गृहमंत्री विजय शर्मा की ओर से घटना के न्यायिक जांच के आदेश दिए गए. इसके बाद समाज के लोगों ने 10 जून को दशहरा मैदान में प्रदर्शन की अनुमति मांगी, लेकिन प्रदर्शन के दौरान लोग पुलिस के रवैये से उग्र हुए और हालात बिगड़ गए. 

क्या है जैतखाम, जिसमें तोड़फोड़ पर हुआ हंगामा? 

Advertisement

सतनामी संप्रदाय का जैतखाम छत्तीसगढ़ की बोली का शब्द है. जैत का अर्थ विजय होता है, जबकि खाम का अर्थ स्तंभ या खंभा होता है. जैतखाम का अर्थ होता है- विजय स्तंभ. जैतखाम मूलरूप से सतनामी समाज के ध्वज का नाम है. यह ध्वज उनके संप्रदाय का प्रतीक माना जाता है. सतनामी समुदाय के लोग आमतौर पर गांव या मोहल्ले में किसी चबूतरे या प्रमुख स्थल पर खंभे में सफेद ध्वज लगाते हैं. छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा जैतखाम गिरौदपुरी में है जिसकी ऊंचाई 77 मीटर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement