छत्तीसगढ़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें 12वीं वाहिनी रामानुजगंज जिला बलरामपुर में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी एक सरकारी वाहन के बोनट पर बर्थडे केक काट रहीं थीं. यह वीडियो अंबिकापुर शहर से तकरीबन सात किलोमीटर की दूरी पर बने रिसॉर्ट सरगवा पैलेस परिसर का बताया जा रहा है.
इस वीडियो को लेकर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए थे और कार्रवाई की मांग की थी. वहीं अब मामले में डीएसपी की पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. यह एफआईआर वीडियो वायरल होने के तकरीबन 5 दिन बाद दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले में की जांच की जाएगी. उसके बाद एक्शन लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: नीली बत्ती वाली सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर बर्थडे सेलिब्रेशन, DSP की पत्नी का वीडियो वायरल
केक काटने का वीडियो हुआ था वायरल
वायरल वीडियो में फरहीन एक नीली बत्ती और पुलिस लोगो वाली सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठी हैं व जन्मदिन का केक काटती नजर आ रही हैं. वीडियो में कई अन्य लोगों को भी जन्मदिन के जश्न में भाग लेते हुए देखा जा सकता है. साथ ही सभी लोग कार का गेट खोलकर जन्मदिन मनाने के बाद स्टंट भी कर रहे हैं.
केक काटने के बाद रील भी बनाया
डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी ने सबसे पहले कार की बोनट पर बैठकर केक काटा. इसके बाद उसी बोनट पर बैठकर वीडियो भी बनवाया. इस दौरान कार कोई और चला रहा था. जबकि कई अन्य लोग कार के दोनों गेट खोलकर खड़े हुए थे. इस दौरान कुछ लोग कार में पीछे भी बैठे थे.
सुमित सिंह