रायपुर: अस्पताल के ICU में लगी आग, 5 लोगों की मौत, कोरोना के भी मरीज थे भर्ती

इस अस्पताल में कोरोना के मरीज भी भर्ती थे. यहां लगभग 50 मरीजों का इलाज चल रहा था. वहीं आग लगने की वजह आईसीयू में शॉर्ट सर्किट, बताई जा रही है. 

Advertisement
रायपुर के राजधानी अस्पताल में आग (तस्वीर- ANI) रायपुर के राजधानी अस्पताल में आग (तस्वीर- ANI)

aajtak.in

  • रायपुर,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST
  • अस्पताल में 50 लोगों का चल रहा था इलाज
  • आईसीयू में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग

रायपुर के पचपेड़ी नाका के पास स्थित राजधानी अस्पताल में आग लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है. इस अस्पताल में कोरोना के मरीज भी भर्ती थे. यहां लगभग 50 मरीजों का इलाज चल रहा था. वहीं आग लगने की वजह आईसीयू में शॉर्ट सर्किट, बताई जा रही है. 

मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में एक की आग लगने से और दूसरे की आग के बाद ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो जाने से मौत हुई है. पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य किया.  इस घटना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि ''रायपुर में अस्पताल के ICU में आग लगने की ख़बर दुखद है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को मेरी संवेदनाएँ.राज्य सरकार से अपील है कि शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में सभी सहायता दी जायें.''

Advertisement

 कोरोना संकट के बीच कई जगहों पर आग लगने की  घटनाए अबतक सामने आ चुकी हैं. अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं वाली जगहों पर आग लगने से मुश्किलें और बढ़ जा रही हैं. हाल ही में मुंबई में एक अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई थी. यह आग मुंबई के एक मॉल में लगी थी. मॉल की ही एक मंजिल पर अस्पताल भी चलाया जा रहा था जिसमें आग लगी थी. इस मामले के सामने आने के बाद काफी विवाद हुआ था.

इसके अलावा हाल ही में नागपुर के वाडी इलाके में वेल ट्रीट कोविड अस्पताल के आईसीयू में भी आग की घटना सामने आई थी. आग लगने की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement